यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रकृति इंसान की सबसे अच्छी शिक्षक है। पुराने ज़माने से ही हमारे पूर्वज जीवन को समझने के लिये प्रकृति की ही मदद लेते थे। कुदरत को करीब से जानने-समझने के बाद ही आप ये समझ पायेंगे कि प्रकृति हमें क्या-क्या सिखाती हैं। वैसे तो यह लिस्ट बहुत लंबी हो सकती है, लेकिन हम आपको जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं जिसे आप प्रकृति से सीख सकते हैं।
सूरज
ऊर्जा और रोशनी के साथ ही सूरज मौसम के बदलाव में भी अहम भूमिका निभाता है। हिंदू धर्म में सूरज की पूजा इसलिये की जाती है क्योंकि यह बहुत शक्तिशाली हैं। मगर ताकतवार होने के बावजूद बादल सूर्य को ढक लेते हैं। वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करके बादलों को हटाता नहीं है, बल्कि शांति से उसके पीछे छिप जाता है। सूर्य के इस गुण उन सभी शक्तिशाली लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये, जो अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों को दबाने के लिये करते हैं। आप भी सूर्य की तरह बनिये। अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए करिये।
चांद
रात के समय खूबसूरत चांद देखकर बेचैन मन को शांति मिलती है और दिमाग स्थिर हो जाता है। चांद का आकार हर दिन बदलता रहता है, लेकिन उसे देखकर कभी नहीं लगता की चांद उदास है। हर आकार में वह हंसता हुआ नज़र आता है यानी चांद हर हाल में खुश रहता है। हमें भी चांद की तरह हर परिस्थिति में खुश और मुस्कुराते रहना चाहिये।
नदियां
पेड़-पौधों, जानवरों और इंसानों की प्यास बुझाने वाली जीवनदायनी नदियां ऊंचे पहाड़ों, पत्थरों से होते हुए अपना रास्ता खुद ही बनाती चली जाती है। कहीं वह बहुत शांत रहती है, तो कहीं उग्र रूप धारण कर लेती है। रास्ते में चाहे कोई भी अवरोध क्यों न आ जाये, वह कभी नहीं रुकती और अपना रास्ता बनाती चली जाती है। इतना ही नहीं अंत में समुद्र में जाकर मिलना भी उसे स्वीकार है। मानव जीवन में इसी तरह होना चाहिये।
पेड़
प्रकृति की अनोमल देन पेड़ न सिर्फ सांस लेने के लिये ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि थके हुये लोगों को छांव, पक्षियों को आसरा और लोगों को अच्छी सेहत की सौगात देते हैं। यहां तक कि उन्हें काटने और पत्थर मारने वालों को भी लकड़ी और पेड़ देता है। खुद दर्द सहने पर भी वह जानबूझकर कभी किसी को परेशान नहीं करता। हमें पेड़ से धैर्य, क्षमा, उदारता जैसे गुण सीखने चाहिए।
बारिश
बारिश भला किसे पसंद नहीं है! चारों तरफ हरियाली बिखेरने और फसलों के विकास के लिए बारिश बहुत ज़रूरी है, लेकिन खूबसूरत बारिश की वजह से कीचड़ और गंदगी भी होती है। ठीक इसी तरह हमारी खूबसूरत ज़िंदगी में परेशानियां और मुश्किल हालात कीचड़ की तरह है, जो हमें ज़िंदगी का सबक सिखाते हैं। जिस तरह कीचड़ बारिश की खूबसूरती कम नहीं करता है, उसी तरह कठिन हालातों को अपनी ज़िंदगी की सुंदरता कम मत करने दीजिये।
और भी पढ़िये : मेहनत करने वालों की हार नहीं होती
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।