जब भी हम दीवाली पर गिफ्ट देने की सोचते हैं, तो कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसे देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जायें और वह इसे संभालकर रखें। इस दीवाली भी कुछ ऐसे ही गिफ्ट्स की लिस्ट हम लायें हैं, जिसे आप अपनों के बीच देकर उनकी दीवाली को बेस्ट बना सकते हैं।
होम डेकोर: उनके लिए जिन्हें घर सजाने का शौक है।
इन कंटेम्परेरी स्टोर्स में होम डेकोर से जुड़ी ढेरों अनोखी चीज़ें मिल जायेंगी। नहीं, वही पुराना कॉफी मग नहीं, बल्कि बिल्कुल अलग वैरायटी।
आयरिश
खुशबू से महकता घर भला किसी पसंद नहीं आता। अगरबत्ती, खुशबूदार मोमबत्तियों से लेकर खुशबू वाले वेपोराइजर और डिफ्यूज़र तक, इनके पास यह सब कुछ है।
इज़ी वैगन, मुंबई और बैंगलोर
इज़ी वैगन में सभी चीजें क्रिएटिव हैं। इस स्टोर में आपको होम डेकोर के सामान, क्रॉकरी और एंटीक शोपीस की ढेरों वैरायटी मिलेगी। ये घर तक सामान की डिलीवरी भी करते हैं। इनकी वेबसाइट चेक करें।
इंडिया सर्कस
कंटेम्परेरी और कलरफुल चीज़ों की ढेरों वैरायटी जिसमें फोन कवर, बैग, स्टोरेज बॉक्स, कुशन कवर और टेबलवेयर तक सबकुछ शामिल है, यंगस्टर्स के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है।
द ग्रीन बाउल
छोटा सा ग्रीन बाउल आपके घर के कोने को डेकोरेट करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। ग्रीन बाउल ये अनोखे टेरारियम बनाते हैं, जो आमतौर पर इनडोर प्लांट्स होते हैं और इनकी देखभाल में ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती। इन बाउल में मिट्टी, रंगीन कंकड़ और छोटी पर्सनलाइज़्ड मूर्तियां होती हैं। ये पारंपरिक दीवाली गिफ्ट से बिल्कुल अलग हैं और इसे पाकर सामने वाला भी खुश हो जायेगा।
उनके लिये जो मन की शांति चाहते हैं
दीवाली आते ही, हम अपने घर और ऑफिस को रोशनी से सजा देते हैं। इस साल चलिए अपनों को पॉज़िटिविटी की रोशनी, आंतरिक शांति और प्यार का अनोखा तोहफा दें।
और इसके लिये ThinkRight.me के वार्षिक सब्सक्रिप्शन वाउचर से अच्छा विकल्प भला और क्या हो सकता है!
इंडी हैम्पर्सः रेग्युलर दीवाली मिठाई में लायें थोड़ा ट्विस्ट
Arq (अर्क)
यहां सिर्फ कुदरती चीज़ों और फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है, अर्क पुरानी पारंपरिक मिठाइयों को फ्रेंच मेकओवर देता है। उनका बेसन ट्रफल और कैरेमल पेठा बहुत मशहूर है। यहां देखेः
हिमालयन हाट
यहां सब कुछ नेचुरल और ऑर्गेनिक मिलता है। हेल्दी फ्रूटी कूलर्स, जैम, केचअप और सॉस सबकुछ यहां आपको मिल जायेगा। तो किसी को हेल्दी गिफ्ट देने के लिए इससे अच्छा विकल्प भला और क्या हो सकता है।
गुड़ चीनी
इसका नाम भले ही गुड़ चीनी हो, लेकिन यह ब्रांड मिठास के लिए हेल्दी और कुदरती चीज़ों का इस्तेमाल करता है। इनकी सभी चीज़ों में स्टीविया के पौधे के पत्तों, गुड़, पालमीरा, खजूर, नेलोन और शहद का इस्तेमाल मिठास के लिए किया जाता है। इनका बवेरियन चॉकलेट बर्फी और साउथ अमेरिकन बादाम टैकोस बहुत मशहूर है।
बर्तन : किचन का सामान
कोप्रे
चूंकि तांबे में सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, कोप्रे ने अपनी बोतलों और डिनरवेयर में बेहतरीन ढंग से स्वास्थ्य के साथ ही स्टाइल का भी ध्यान रखा है। यहां आपको फ्रूट बाउल, प्लेटर्स और तांबे के फूलदान भी मिल जायेंगे।
ज़िस्टा
यह आपको अपने लोहे, मिट्टी के बर्तन और लकड़ी के कटलरी के साथ अपनी जड़ों में वापस ले जायेगा। अपने मेहमानों को पारंपरिक बर्तनों में खाने का लुत्फ उठाने दें। इनका कॉम्बो सेट एक परफेक्ट दीवाली गिफ्ट है।
और भी पढ़िये : दीवाली पर रखें सेहत का ख्याल
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी जुड़िये।