बचपन में हम सभी ने अंगुलियों पर गिनती, जोड़, भाग करना सीखा है। देखा जाए तो किसी भी तरह की ट्रिक या कैलकुलेटर पर मुश्किल सवालों को हल करने से पहले हम सभी तरह की गिनती अंगुलियों पर ही करते आए है। एक रिसर्च में भी यह साबित हुआ है कि अंगुलियों पर गिनती करने की आदत बहुत अच्छी हैं और इससे बच्चे का दिमाग तेज़ होता है।
क्या कहती है रिसर्च?
अंगुलियों पर की जाने वाली गिनती बेहतर है, इसी बात को साबित करने के लिए फंटियर इन एजुकेशन के एक रिसर्च में विद्धार्थियों को शामिल किया गया। इन सभी बच्चों को गणित के कुछ सवाल हल करने को कहा गया। इस दौरान जिन बच्चों ने अंगुलियों पर गिनती करके सवाल को हल किया उन्होंने टेस्ट में बेहतर स्कोर किया। इससे यह बात भी मान्य हो जाती है कि जब कुछ नया सीखने या फिर पढ़ाई करने की बात होती है, तो हमारी अंगुलियां हमारे लिए एक बेहतरीन टूल की तरह ही काम करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे जब अंगुलियों का इस्तेमाल करते हैं, तो उनका दिमाग भी फुर्तीला हो जाता हैं। इसी वजह से बच्चे आसानी से काम कर पाते हैं।
कैसे काम करती है अंगुलियां?
शरीर के बाकी अंगों की तरह ही अंगुलियां भी दिमाग से एक एक्टिव नर्व के साथ जुड़ी हुई होती है। जब हम अंगुलियों का इस्तेमाल करते हैं, तो सोमेटोसेंसरी कॉर्टेक्स में कुछ हरकत होती है यानी कि दिमाग का एक हिस्सा जो किसी भी तरह के स्पर्श को समझता है। इस तरह की हलचल या फिर हरकत तभी होती है जब हमें किसी तरह की गर्मी, दर्द, रगड़ महसूस हो या फिर हम अंगुलियों का इस्तेमाल करते हैं।
आसान तरीका है अंगुलियों पर गिनती करना
बच्चों को झटपट अंगुलियों पर गिनती सिखाना आसान है क्योंकि यह गणित सिखाने का आसान और बेसिक तरीका है। यह एक तरह का एक्टिविटी है, जो अंगुलियां का इस्तेमाल करना सिखाता है। जिससे बच्चों को गिनती की समझ और उसका उपयोग करना आ जाता है। इसलिये स्कूल में गणित सिखाते समय उन्हें अंगुलियों पर काउंटिंग करने के लिये कहा जाता है। ऐसे कई उदाहरण है, जो बिना किसी कैलकुलेटर के मदद से बच्चों ने अंगुलियों पर बड़े से बड़े नंबरों को काउंट किया है।
और भी पढ़िये : पानी पीने के भी होते हैं नियम-कायदे
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।