“मुझे घर के सामने वाले पार्क में सुबह की सैर करने में बड़ा मज़ा आता है।“
“ पेड़-पौधे के बीच बैठकर तो समय का पता ही नहीं चलता।“
“बगीचे में जो ठंडी हवा आती है, उसका तो मज़ा ही अलग है।“
पेड़-पौधों से जुड़ी ऐसी न जाने कितनी बातें हम सुनते हैं और घर में हरियाली को मिस करते हैं। अगर आपको भी घर में बागवानी यानी कि फूल और पौधे लगाना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स, जिसे आप अपना सकते हैं-
बागवानी की पहली शुरूआत
काफी लोग घर में पौधे लगाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में पौधे मुरझा जाते हैं या फिर सड़ जाते हैं तो सारी दुखी होकर बागवानी बंद कर देते हैं। दरअसल वह बागवानी करते समय कुछ गलतियां करते हैं, इस वजह से मेहनत खराब हो जाती है। तो, आइये जानते हैं कैसे करें बागवानी-
बागवानी में गमले लें सही
शुरूआत आप छोटे गमलों से कर सकते हैं। कोशिश करें कि गमले मिट्टी के लें क्योंकि मिट्टी के गमलों में छोटे-छोटे छेद होते हैं, जो पौधे को हवा-पानी लेने में मदद करते हैं। आप चाहे तो घर में पड़ी प्लास्टिक की बेकार बोतलें ले सकते हैं लेकिन उस बोतल में आप नीचे छोटा छेद कर दें ताकि पानी न रूके।
संबंधित लेख : घर पर लगाने वाले 10 पौधे, जो रखते हैं आपको सेहतमंद
गमलों की करें सफाई
जब भी आप गमले खरीदें तो उसे पहले धूप में सुखा लें ताकि कीड़े और फंफूदी खत्म हो जाएं। गमले में सीधे मिट्टी न डालें, पहले गमले के छेद पर छोटे-छोटे पत्थर या टूटे हुए गमले के टुकड़े रख दें ताकि पानी या मिट्टी न बहें और आपकी ज़मीन न खराब हो।
बागवानी करते समय मिट्टी का रखें ध्यान
सामान्य मिट्टी, रेत और गोबर की खाद तीनों को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। अगर आपको गोबर की खाद नहीं मिल रही तो बाज़ार में वर्मीकंपोस्ट मिलता है, उसका इस्तेमाल करें। वर्मीकंपोस्ट का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि इसकी मात्रा बाकी दोनों से कम रखें।
आप चाहे तो घर भी खाद तैयार कर सकते हैं।

बागवानी में पौधों का चुनाव
कई लोग शुरूआत में जोश-जोश में ऐसे पौधे लगा लेते हैं, जिन्हें देखभाल की बहुत ज़रूरत होती है। लेकिन हमारी राय है कि जब शुरूआत में तुलसी, गुलाब, मेथी, पुदीना, धनिया, पालक, टमाटर लगा सकते हैं। इनकी देखभाल कम करनी पड़ती है। ये भी ध्यान रखें कि जितना बड़ा बीज है, उसे बोने के लिए दोगुनी गहराई होनी चाहिए।
बागवानी करते समय पानी का रखें ख्याल
पानी देते समय गमले को पूरा न भरें और न ही सुबह शाम पानी दें। ज़्यादा पानी में पौधे सड़ जाएंगे। मौसम के हिसाब से पानी दें।
करें देखभाल
गमले में सूखी पत्तियां डाल दें ताकि मिट्टी की नमी बनी रही। पौधों को कीटों से बचाने के लिए हल्दी को पानी में घोलकर स्प्रे कर सकते हैं। सबसे ज़रूरी पौधों से प्यार करें और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखें। आप खुद महसूस करेंगे कि पौधों के बीच बिताया समय आपके मन को सुकून देता है। आपको शांत रखने में मदद करता है। तो फिर देर किस बात की है, घर के एक कोने को हरा-भरा बनाने की तैयारी शुरू कर दें।
और भी पढ़िये : दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये 6 चीज़ें
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।