अगर मन में किसी काम को करने का ठान लिया, तो समझो आधी जीत हो गई। कुछ यही सोच है चंडीगढ़ के संदीप कुमार की, जिन्होंने खुद की सुख-सुविधाओं को छोड़कर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। बुकमैन के नाम से पहचान बना चुके संदीप कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे काम किए है।
सरकारी स्कूल से मिली प्रेरणा
पेशे से शिक्षक और समाज सेवक संदीप कुमार ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद टीचिंग की ट्रेनिंग लिया। इस दौरान वह हरियाणा के कई सरकारी स्कूलों में गये और देखा कि वहां आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चों के पास किताबें और पढ़ाई का सामान खरीदने के पैसे तक नहीं थे। यह देख उनका मन बहुत दुखी हुआ और उन्होंने ठान लिया कि अब वह उन बच्चों की मदद करेंगे।
पुरानी किताबों से शुरु किया शिक्षा का मिशन
अपनी पुरानी किताबों को देखकर उन्हें लगा कि वह रद्दी किताबों को इकट्ठा करके बच्चों की मदद कर सकते हैं। इसी सोच के साथ उन्होंने लोगों के घर जाकर पुरानी किताबें इकट्ठा करनी शुरू की और फिर वह किताबें गरीब और सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने लगे। समय के साथ ये काम उनका मिशन बन गया जिसमें कई युवा भी जुड़े।
कैंप लगाकर करते हैं अपील
अपनी पांच किताबों से मिशन की शुरुआत करने वाले संदीप और उनकी टीम की मेहनत का ही नतीजा है कि आज उनकी लाइब्रेरी में 30 हज़ार से अधिक स्कूली बच्चों के पढ़ने की किताबें जमा हो चुकी है। संदीप बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पढ़ने के लिए जागरूक करते हैं। संदीप और उनकी टीम कॉलेज और स्कूलों में कैंप लगाती है। वहां छात्रों से पुरानी किताबें देने की अपील करते हैं, ताकि ज़रूरतमंदों को दान की जा सके। संदीप ने इस मिशन को सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाया और जनवरी 2016 से ‘ओपन आई फाउंडेशन’ नाम की संस्था खोली। उनके इस मिशन से अब तक पहली क्लास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को फायदा मिल चुका है।
प्रधानमंत्री ने भी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में संदीप कुमार की कोशिशों की तारीफ की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदीप के नेक काम लोग उनकी मदद करें।
आप भी अपने घर में पड़ी पुरानी किताबों को ज़रूरतमंद बच्चों को देकर उनकी मदद कर सकते हैं।
इमेज : फेसबुक
और भी पढ़िये : प्रदूषित हवा में कसरत करना पड़ सकता है भारी
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।