कुछ दशक पहले तक कैंसर जैसी बीमारी के आंकड़े काफी कम थे लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में हर साल करीब 8 लाख कैंसर के नए मामले रजिस्टर होते हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों में गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को कैंसर का इलाज कराना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि भारत में स्वास्थ्य सेवाओं और तकनीकों के बढ़ने से कैंसर का इलाज संभव है लेकिन कड़वी सच्चाई ये है कि इसका इलाज थोड़ा महंगा है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए गैर सरकारी संस्थाएं काफी मदद करती है। गरीब कैंसर मरीजों को आर्थिक और चिकित्सा मदद पहुंचाने वाली ये संस्थाएं (एनजीओ) उनके लिए उम्मीद की एक किरण है।
आइए, आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही एनजीओ के बारे में जो देश कैंसर मरीजों की मदद के लिए निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।
ग्लोबल विज़न कैंसर केयर एनजीओ (Global Vision Cancer Care NGO)
2009 में इस एनजीओ की स्थापना ज़रूरतमंद और गरीब कैंसर मरीजों की मदद के उद्देश्य से की गई थी। इस संस्था का उद्देशय भारत को कैंसर मुक्त करना है। पिछले 11 सालों से वह अपने इसी मकसद के लिए काम कर रही है और करीब 9 करोड़ से भी अधिक रुपए का दान कैंसर मरीजों के लिए कर चुकी है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस महाराष्ट्र के थाणे जिले में है और इसके कई वॉलेंटियर्स पूरे देश में फंड जुटाने से लेकर जागरुकता फैलाने तक का काम कर रहे हैं।
इस ईमेल पते पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं – contact@globalvisionngo.org
वेबसाइट- https://globalvisionngo.org/
चारुतर आरोग्य मंडल (Charutar Arogya Mandal)
यह संस्था गरीब लोगों को उपचार की सुविधा प्रदान करती है। यह बहुत ही किफायती कीमत पर या मुफ्त कैंसर का इलाज कराने की सुविधा देता हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की देखभाल करते हैं। बच्चों में होने वाले कई कैंसर का यदि सही समय रहते उपचार मिले, तो ठीक होने की संभावना 80 प्रतिशत तक रहती है। ये संस्था इस दिशा में जागरुकता बढ़ाने और इलाज करने में मदद करती है। चारुतर आरोग्य मंडल का ऑफिस गुजरा के आणंद में है।
एनजीओ के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- (91-2692) 228411,228412
वेबसाइट- http://www.charutarhealth.org/
कैंसर केयर ट्रस्ट (Cancer care trust)
यह सरकारी मान्यता प्राप्त ट्रस्ट है जो ऐसे ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता है, जो आर्थिक या किसी अन्य कारणों से अपना इलाज नहीं करवा पाते। यह संस्था उनका मार्गदर्शन करने के साथ ही थेरेपी और उपचार में उनकी मदद करता है। कई बार हालांकि संस्था को भी फंड की दिक्कत आती है इसलिए वह लोगों से दान की अपील करती है ताकि ज़रुरतमंद कैंसर पेशेंट की सही समय पर मदद की जा सके।
इस ईमेल पते और फोन नंबर पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं –contact@cancaretrust.org, 91-9643335086
वेबसाइट- https://cancercaretrust.org/
कैनकिड्स… किड्सकैन (CanKids…KidsCan)
भारत में कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए यह संस्था काम करती है। यह कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवार को संपूर्ण देखभाल प्रदान करता है। इसका मकसद कैंसर पीड़ित गरीब बच्चों की जीवन की गुणवता में सुधार लाना है। पिछले 13 सालों से यह संस्था काम कर रह है और अब तक 14 राज्यों के 18 शहरों में 45 कैंसर सेंटर पर काम कर चुकी है और हर साल करीब 13000 नए मरीजों को उपचार मुहैया कराती है। इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है।
इस ईमेल पते और फोन नंबर पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं- info@cankidsindia.org, 011-45512466, 011-45512467
हेल्पलाइन- 9953591578
वेबसाइट- https://www.cankidsindia.org/
ग्लोबल कैंसर कन्सर्न इंडिया (Global Cancer Concern India)
सरकारी मान्यता प्राप्त यह एनजीओ पिछले 18 सालों से गरीब कैंसर मरीजों की देखभाल कर रही है। यह संस्था मुफ्त कैंसर डिटेक्शन/स्क्रीनिंग कैंप्स के ज़रिए आम लोगों तक जागरुकता फैलाने का काम भी करती है। इसके अलावा यह पीड़ित परिवारके किसी एक सदस्य को वोकेशन ट्रेनिंग देकर या बच्चे की स्कूल फीस में भी मदद करती है।
इस ईमेल पते और फोन नंबर पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं- ho@gcci.org.in/0124-2564473/75
वेबसाइट- https://www.globalcancer.org/
कडल फाउंडेशन (Cuddles Foundation)
यह संस्था गरीब कैंसर पीड़ित बच्चों को पोषक आहार प्रदान करती है। यह 12 शहरों में 22 सरकारी और चैरिटी कैंसर हॉस्पिटल के साथ काम करती है। यह बच्चों को उनकी ज़रुरत के अनुसार डाइट प्लान और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स जैसे प्रोटीन पाउडर और फीडिंग ट्यूब्स देती है। संस्था से जुड़े न्यूट्रिश्निस्ट बच्चे की मेडिकल अवस्था और कुपोषण की स्थिति का आंकलन करने के बाद डाइट प्लान निर्धारित करते हैं। इस संस्था का ऑफिस मुंबई के तारदेव इलाके में है।
इस ईमेल पते और फोन नंबर पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं- team@cuddlesfoundation.com/ 022-49790823
वेबसाइट- https://www.cuddlesfoundation.org/
स्वस्तव कैंसर केयर (Swastava Cancer care)
यह संस्था गरीब कैंसर मरीजों के बीच जागरुकता फैलाने के साथ ही समय पर उपचार उपलब्ध कराने में भी मदद करती है। हैदरबाद स्थित यह एनजीओ तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों में खास कैंप आयोजित करके ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाता है। कैंसर का जल्दी पता लगने पर इलाज संभव होता है और यही सव्स्तव की कोशिश रहती है कि गरीब महिलाओं में कैंसर का पता शुरुआत में ही चल जाए।
इस ईमेल पते और फोन नंबर पर आप एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं- info@swastavacancercare.in/ 9849398879
वेबसाइट- http://swastavacancercare.in/
ज़रुरतमंदों लोगों को कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरुक कराना और उनकी मदद करना बेहद सराहनीय काम है।
और भी पढ़िये : याददाश्त बढ़ाने और मन की शांति से जुड़ी है ज्ञान मुद्रा
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।