कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है और महीनों से लोग वैक्सीन के इंतज़ार में थे। ऐसे में देश में दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद कोविशील्ड का वितरण पूरे देश में शुरू हो चुका है और पूरे देश में वैक्सीन पहुंचाने में छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां से देश के अलग-अलग कई हिस्सों में वैक्सीन का वितरण शुरू हो चुका है।
लोहड़ी के दिन हुई शुरुआत
बुधवार का दिन मुंबई के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि वैक्सीन की पहली खेप तो कोरोना कैपिटल रहे मुंबई तक पहुंच ही गई। छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर वैक्सीन के 227 बॉक्स पहुंचे जिसे वहां से देश के 22 अलग-अलग जगहों पर विभिन्न विमानों के ज़रिए पहुंचाया गया। वैक्सीन आने के बाद से यकीनन हर किसी ने राहत की सांस ली है। जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। ऐसे में हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि जल्द से जल्द सबको वैक्सीन लग जाए और कोरोना के खात्मे के साथ ही ज़िंदगी एक बार फिर से पहले जैसी हो जाए।
एयरपोर्ट पर किए गए हैं खास इंतज़ाम
छतपति शिवाजी महाराजा एयरपोर्ट न सिर्फ फार्मा हब है, बल्कि पूरी दुनिया में वैक्सीन पहुंचाने का अनुभव पुराना है। वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं। एयरपोर्ट ने समर्पित कोविड टास्क फोर्स तैनात की है ताकि काम जल्दी और बेहतर तरीके से हो सके। कोविड-19 वैक्सीन EXIM कन्साइन्मेंट के लिए 24*7 कस्टमर सर्विस सेल भी बनाया गया है ताकि ग्राहकों के सारे सवालों का जवाब देने के साथ ही उन्हें अपडेट भी किया जाए। यहां एशिया का सबसे बड़ा टेम्प्रेचर कंट्रोल्ड एक्सपोर्ट फार्मा एक्सिलेंस सेंटर और फार्मा डेडिकेटेड इम्पोर्ट कोल्ड ज़ोन है। साथ ही यहां वैक्सीन के स्टोरेज और मेंटेनेंस की भी अच्छी सुविधा है।
एयरपोर्ट ने लगातार जारी रखा काम
महामारी में भी मुंबई एयरपोर्ट ने ज़रूरी और जीवन रक्षक वस्तुओं की देश और दुनिया में सप्लाई जारी रखी। साथ ही एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा मानकों थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेंसर बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र, पीपीई किट पहने कर्मचारी और कार्गो सुविधा की नियमित सफाई आदि। यह भारत का पहला एयरपोर्ट है जिसकी Pharma.aero के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है।
कोविड-19 की लड़ाई में वैक्सीन का वितरण भी बहुत अहम है और इस अहम काम की ज़िम्मेदारी मुंबई एयरपोर्ट को मिलना वाकई गर्व की बात है।
और भी पढ़िये : आपकी क्रिएटिविटी से जुड़ा होता है स्वाधिष्ठान चक्र
अब आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी जुड़िये।